दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सारंगपानी गांव में वज्रपात से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकलाल कापरी गाय चरा कर घर वापस आ रहा था. इसी बीच बारिश के साथ वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई.
दुमकाः वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जिला परिषद सदस्य
दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सारंगपानी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने हर तरह की सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग पुलिस की पहल 'हैलो पुलिसिंग', पुलिस पदाधिकारियों का पता चल रहा है व्यवहार
वज्रपात से मौत
जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारंगपानी में हुए वज्रपात से 50 वर्षीय अधिकलाल कापरी की मृत्यु हो गई. दरअसल, अधिकलाल कापरी खेत से मवेशियों को लेकर लौट रहा था. इसी दौरान मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने अधिकलाल कापरी के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.