दुमकाःदुमका में एक युवक ने पिता को गिरफ्तार करा दिया. मां की मौत की सूचना पर ननिहाल से पहुंचे युवक ने पुलिसकर्मियों के सामने ही पिता पर हत्या का आरोप लगाया. बाद में उसने पिता के खिलाफ एफआईआर करा दी. इस पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया.
बेटे ने पिता को कराया गिरफ्तार, मां का शव देख लगाया हत्या का आरोप - बेटे की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
दुमका ने बेटे ने ही पिता को गिरफ्तार करा दिया. ननिहाल से लौटे बेटे ने मां का शव देख पुलिसवालों से पिता की शिकायत की. इसके बाद पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जिले के सरैयाहाट बाजार के शीतला मंदिर के निकट सोमवार को एक महिला का उसके घर में ही शव लटकता मिला. घटना के वक्त महिला का नाबालिग बेटा ऋषभ कुमार अपने ननिहाल दुमका शहर आया था, जैसे ही उसे मां की मौत की सूचना मिली वह फौरन अपने गांव सरैयाहाट पहुंच गया. यहां ऋषभ ने घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से चिल्लाते हुए कहा कि मेरे पिता सुरेंद्र प्रसाद ने ही मेरी मां की हत्या की है और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया है. ऋषभ ने इस सम्बंध में अपने पिता के खिलाफ बयान देते हुए एफआईआर करा दी.
ऋषभ ने पुलिस को बताया कि घर का खर्च देने को लेकर पिताजी हमेशा मां से झंझट और मारपीट करते थे. कुछ दिनों से पिताजी मेरे पढ़ाई का खर्च भी नहीं देते थे. इस कारण उसकी अपने मां से नोकझोंक होती थी, उसका कहना है कि उसके पिताजी ने ही उसकी मां को मार दिया है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारीःथाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पाएगा कि मौत का क्या कारण है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित सुरेद्र प्रसाद साह को गिरफ्तार कर लिया गया है.