दुमका:जिले के हंसडीहा थाना के मड़गामा गांव में दो दिन पहले 16 वर्षीय किशोर आनंद लाल सोरेन की हत्या कर दी गई थी. इस मामले तीन नामजद आरोपी हैं. इसमें मुख्य आरोपी डहरू उर्फ मुकेश यादव ने दुमका कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.
भैंस को धक्का मारने पर 16 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी डहरु ने कोर्ट में किया सरेंडर - हंसडीहा थाना के मड़गामा गांव
भैंस को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी डहरु यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. फिलहाल पुलिस डहरु को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है. Main accused in murder case surrenders in court
Published : Oct 25, 2023, 7:28 PM IST
अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लिए हो रही है छापेमारी:डहरू यादव के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने की है. इधर हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि डहरू यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. इस मामले के अन्य दो आरोपी संतोष यादव और जीतन यादव की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है और लगातार छापेमारी की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद यह भी साफ होगा कि इस मामले में और कौन लोग शामिल थे, जिन्होंने पीट-पीटकर 16 वर्षीय किशोर आनंद लाल सोरेन की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला:दरअसल दो दिन पहले दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मड़गामा गांव में आयोजित फुटबॉल मैच देखने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर कुरमाहाट (संथाली टोला) जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से भैंसों का झुंड आ रहा था. बाइक चला रहे आनंद लाल सोरेन ने एक भैंस को धक्का मार दिया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने बाइक चालक आनंद लाल सोरेन और उसके दोनों मित्र रामेश्वर बेसरा और सुकेन्द्र मरांडी के साथ मारपीट करने लगे.
मारपीट को बढ़ता देख रामेश्वर और सुकेंद्र भाग खड़ा हुए पर मौजूद लोगों ने आनंद लाल सोरेन को लाठी डंडे से पीटा जिसमें वह उसकी स्थिति गंभीर हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को जाम भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह कर सड़क जाम समाप्त करवाया था. उसके बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.