झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा बासुकीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भक्तों की भीड़, मंत्री लुईस मरांडी ने भी की पूजा-अर्चना - मंत्री लुईस मरांडी बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंची

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, झारखंड सरकार में मंत्री और दुमका से बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने भी बासुकीनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

बासुकीनाथ धाम

By

Published : Nov 12, 2019, 2:31 PM IST

दुमकाः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को बासुकीनाथ धाम मंदिर में सुबह से शिवभक्तों की भीड़ लगी है. झारखंड सरकार में मंत्री दुमका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पूजा के बाद मंत्री ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ शक्ति दे कि वह 5 सालों तक जैसे जनता की सेवा करती आई है, वैसे ही आगे भी जारी रहे.

देखें पूरी खबर

कार्तिक पूर्णिमा में पूजा का विशेष महत्व

बासुकीनाथ धाम मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान के बाद लोग पूजा पाठ करने मंदिर आते हैं. कार्तिक पूर्णिमा में स्नान और पूजा का विशेष महत्व होता है. जिस वजह से बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-BJP नेत्री शालिनी गुप्ता को नहीं मिला टिकट, नाराज होकर लौटीं कोडरमा

बता दें कि बासुकीनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से ही लोग पूजा करने आ रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details