दुमकाःमार्च 2020 से पूरे देश सहित झारखंड और दुमका में कोरोना काल की स्थिति है. शुरुआत में तो कई महीने लॉकडाउन रहा उसके बाद अनलॉक. इन छह महीनों में समाज के कई सेक्टर को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. लोगों की आजीविका चली गई , रोजगार के साधन ठप हो गए. इनमें से एक क्षेत्र कला जगत का भी है. हम झारखंड की उपराजधानी दुमका की बात कर रहे हैं. यहां काफी संख्या पेशेवर कलाकारों की है, ये अपने हुनर के माध्यम से आजीविका प्राप्त कर रहे थे, इसी बीच कोरोना काल आ गया. 6 माह से इनका रोजगार पूरी तरह से ठप है.
थम गए साज, जम गए गीत, कोरोना ने कलाकारों से छीना रोजगार - दुमका में कोरोना ने कलाकारों से छीना रोजगार
दुमका में काफी संख्या पेशेवर कलाकार हैं. ये अपने हुनर के माध्यम से आजीविका प्राप्त कर रहे थे, इसी बीच कोरोना काल आ गया, अब 6 माह से इनका रोजगार पूरी तरह से ठप है. इनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
कोरोना ने कलाकारों से छीना रोजगार
इसे भी पढ़ें- दस वर्ष बाद भी नहीं हो सका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा, खिलाड़ियों में मायूसी
क्या कहती हैं उपायुक्त
कलाकारों के इस दर्द को लेकर दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि धीरे-धीरे अब सबकुछ सामान्य हो रहा है. जिला प्रशासन जिन कलाकारों के माध्यम से अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाती थीं, वह भी धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा. कलाकारों के प्रति और हम क्या कुछ कर सकते हैं इससे भी इस पर भी गौर किया जाएगा.