झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोजपा की जन हुंकार रैली, चिराग पासवान ने कहा- झारखंड में 6 सीटों पर लोजपा लड़ेगी चुनाव - Narendra Modi

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है. इसे लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी के सहयोगी दल लोजपा ने भी झारखंड में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का दावा किया है. सांसद चिराग पासवान ने दुमका में एक सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'हम उस घर में चिराग जलाएंगे जहां सदियों से अंधेरा है'. इस नारा के साथ हम जनता के बीच जाएंगे.

लोजपा की जन हुंकार रैली

By

Published : Sep 15, 2019, 7:39 PM IST

दुमका:झारखंड में अपना सियासी कुनबा को मजबूत करने के लिए लोजपा ने जरमुंडी के ऐतिहासिक नंदी चौक मैदान से विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बिगुल फूंक दिया है. रविवार को हुए लोजपा का सियासी जलसा में सांसद चिराग पासवान ने जरमुंडी से लोजपा उम्मीदवार के उतारने का एलान किया. चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान एनडीए के उम्मीदवार के रूप में इस पिछड़े विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे.

देखें पूरी खबर

चिराग पासवान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने नारा दिया था 'हम उस घर में चिराग जलाएंगे जहां सदियों से अंधेरा है जहां दिया नहीं जला है' . उसी के तहत हमारी पार्टी गरीबों, दलितों, शोषितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया है उसे सार्थक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-JMM की बदलाव यात्रा में हेमंत सोरेन ने सरकार बदलने का किया आह्वान, भाजपा ने बताया अर्थहीन

लोजपा के जन हंकार रैली से आगामी विधानसभा चुनाव का खाका तैयार करने में जुट गई है. इस रैली में लोगों का जिस प्रकार भीड़ देखने को मिला वो लोजपा के लिए अच्छी खबर है. लोजपा ने झारखंड में 6 सीटों का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details