दुमका:झारखंड में अपना सियासी कुनबा को मजबूत करने के लिए लोजपा ने जरमुंडी के ऐतिहासिक नंदी चौक मैदान से विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बिगुल फूंक दिया है. रविवार को हुए लोजपा का सियासी जलसा में सांसद चिराग पासवान ने जरमुंडी से लोजपा उम्मीदवार के उतारने का एलान किया. चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान एनडीए के उम्मीदवार के रूप में इस पिछड़े विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने नारा दिया था 'हम उस घर में चिराग जलाएंगे जहां सदियों से अंधेरा है जहां दिया नहीं जला है' . उसी के तहत हमारी पार्टी गरीबों, दलितों, शोषितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया है उसे सार्थक किया जाएगा.