झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में आयेजित होगा साहित्य उत्सव, देशभर से शामिल होंगे साहित्यकार, स्टोरी टेलर, कवि और क्रिटीक - दुमका राजकीय पुस्तकालय में साहित्य उत्सव

दुमका में साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. साहित्य उत्सव में देश भर से कई फेमस नोवेलिस्ट, साहित्यकार, कवि, क्रिटिक और स्टोरी टेलर होंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

dumka news
Literature festival

By

Published : Apr 15, 2022, 2:25 PM IST

दुमका: जिले में प्रथम साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. साहित्य उत्सव दो दिवसीय यानी 16 से 17 अप्रैल तक दुमका के राजकीय पुस्तकालय में होगा. इसमें देश भर से कई फेमस नोवेलिस्ट, साहित्यकार, कवि, क्रिटिक और स्टोरी टेलर भाग लेंगे. दुमका जिला प्रशासन कार्यक्रम के आयोजन की तैयरी में लगा है. साहित्य उत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस संबंध में जानकीरी देते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन 11 सत्रों में होगा. राजकीय पुस्तकालय में होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर आधारित साहित्य और उसका समाज पर पड़ने वाले प्रभाव, वाइल्ड लाइफ, पुस्तकालय के महत्व, ट्रेवल हिस्ट्री और खानपान से जुड़े साहित्य के साथ झारखंड की संस्कृति-साहित्य जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:दुमका में साहित्य से रोजगार विषय पर गोष्ठी का आयोजन, कई युवा कवि हुए शामिल

अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक होंगे शामिल:उपायुक्त बताया कि इस साहित्य महोत्सव में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नीलोत्पल मृणाल, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उपन्यासकार और क्रिटिक चंद्रहास चौधरी, फेमस स्टोरीटेलर और इंडियन फॅारेन सर्विसेज अधिकारी रजत अभयकर, ओरनिथॅालाॅजित्ट (पक्षी विज्ञानी) विक्रम ग्रेवाल, वॉकिंग बुक फेयर के लेखक अक्षय बहीवाला, आदिवासी विचारक कवि-अभिनेता महादेव टोप्पो, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अनुज लुगुन, प्रोफेसर अच्युत चेतन, कवि-लेखक विनय सौरभ और प्रसिद्ध लेखक पुष्पेश पंत और लेखक रणेंद्र के अपने विचार रखेंगे.

साहित्य उत्सव का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details