दुमकाः पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ वामदलों ने सोमवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल CPI (M), CPI (ML) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया.
दुमकाः वाम दलों ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला - पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ वामदलों ने सोमवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल CPI (M), CPI (ML) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में पत्थलगड़ी आंदोलन ने फिर पकड़ा तूल, जानिए क्या है पत्थलगड़ी और क्यों हो रहा विवाद
सीपीएम के जिला सचिव कॉमरेड एहतेशाम अहमद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत 12 दिन से लगातार बढ़ रही है, जिससे कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 के पार जा चुकी है. अहमद ने बताया कि दुमका में पट्रोल की कीमत 88 रुपये के पार है और डीजल की कीमत भी 83 रुपये के पार पहुंच चुकी है. रसोई गैस की कीमत विगत 2 महीनों में काफी बढ़ी है, यह सारे हालात मोदी सरकार जनविरोधी नीति का चेहरा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है तो इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर अडानी अंबानी की जेब काटनी चाहिए न की जनता का जेब काटनी चाहिए.