दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड सभागार में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने प्रखंड के सभी बैंकर के साथ बैठक की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैंक प्रबंधक को बुलाया गया और केसीसी और अन्य ऋणों के बारे में विस्तार से बताया गया कि उपभोक्ता को कैसे ऋण देना है और क्या क्या प्रक्रिया है.
दुमकाः अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जरमुंडी प्रखंड के सभी बैंकर के साथ की बैठक, दिए निर्देश - दुमका में बैंकर के साथ बैठक
दुमका में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जरमुंडी प्रखंड के सभी बैंकर के साथ बैठक की. इस दौरान कृषि ऋण और अन्य ऋणों के बारे में किसानों को विस्तार से बताने के लिए कहा गया.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स प्लांट में बड़ा हादसा, 15 मजदूर घायल
किसानों को दें विस्तृत जानकारी
जरमुंडी प्रखंड सभागार में जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार ने जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में कृषि ऋण और अन्य ऋणों के बारे में किसानों को विस्तार से बताने के लिए कहा गया. ऋण देने में क्या क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी, क्या छूट मिलेगी, सरकार से क्या आदेश है. ये सभी बातें किसानों को विस्तार से बताने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसान और युवा को जिससे फायदा हो ग्रुप बनाकर उन्हें ऋण दिया जाना है.