झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सुरक्षित मतदान कराना बड़ी चुनौती, प्रशासन ने बेहतर इंतजाम का किया दावा - दुमका एसपी वाई एस रमेश

दुमका में 20 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है. जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले 3 दिनों में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में तबाही के सामान बरामद होने से यह साफ हो गया है कि नक्सली गतिविधियां जारी हैं. ऐसे में सुरक्षित मतदान कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.

दुमका में सुरक्षित मतदान कराना बड़ी चुनौती, प्रशासन ने किया बेहतर इंतजाम का दावा
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 7, 2019, 10:37 PM IST

दुमकाः जिले में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान को सुरक्षित संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले 3 दिनों में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में तबाही के सामान बरामद होने से यह साफ हो गया है कि नक्सली गतिविधियां जारी हैं. ऐसे में सुरक्षित मतदान के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है और लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

2014 के चुनाव में हुई थी बड़ी नक्सली घटना

दुमका में 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बड़ी नक्सली घटना ने सब को हिला कर रख दिया था. शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से वोटिंग करा कर लौट रहे पोलिंग पार्टी के गाड़ी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें 5 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में इस बार सुरक्षाबल काफी सतर्क हैं.

यह भी पढ़ें- हजारीबागः 9 दिसंबर को राहुल गांधी बड़कागांव में करेंगे चुनावी सभा, कांग्रेस के केंद्रीय सचिव ने किया कार्यक्रम स्थल पर कैंप

दुमका एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि एसएसबी के साथ उनका संयुक्त सर्च अभियान चल रहा है. उनका कहना है कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करा लेना बड़ी चुनौती है, लेकिन पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है और एसएसबी के साथ काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे मतदाताओं को आश्वस्त करते हैं कि 100% शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होंगे. वहीं एसएसबी 35 वीं बटालियन के कमांडेंट एमके पांडे ने कहा कि चुनौतियां हैं लेकिन वे काफी सतर्क और चौकस हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदाता आसानी से वोट डाल पाएंगे.

दुमका की उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने चुनाव के संबंध में कहा कि मतदाता और मतदानकर्मियों की सुरक्षा प्रशासन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए प्रखंड और थाना स्तर पर होमवर्क चल रहा है और अच्छे ढंग से चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details