दुमका: झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्रालय दुमका शहर में भूमिहीनों और बेघरों को सस्ता घर मुहैया कराएगी. फर्स्ट फेज में 160 परिवारों को घर बनाकर दिया जाएगा. यह घर जी प्लस तीन बिल्डिंग में 2 बीएचके फ्लैट के रूप में उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत महज 4 से 5 लाख के बीच होगी और उन्हें रुपए भी किस्त में जमा करने होंगे. इन भवनों को बनाने के लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है. बक्शी बांध रोड स्थित इलाके में अभी जहां नगर परिषद कचरा डंप करती है. उस इलाके की सफाई कराकर वहां इन भवनों को मनाया जाएगा.
क्या कहती हैं कल्याण मंत्री
इस संबंध में दुमका की विधायक सह राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बताया कि सरकार काफी दिनों से यह योजना बना रही थी कि बेघरों और भूमिहीनों को भी घर दिया जाए. इसी योजना के तहत यह मकान बनवाए जा रहे हैं. इसका शिलान्यास 2 से 3 दिनों में किया जाएगा.
ये भी देखें- जमशेदपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी मामा आसनसोल से गिरफ्तार