झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Supporters of Lalu Yadav Protest: पूर्व सांसद सूरज मंडल का लालू यादव के खिलाफ बयान, भड़के लालू समर्थक - झारखंड न्यूज

दुमका में पिछड़ा सम्मेलन सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पूर्व सांसद सूरज मंडल के द्वारा लालू यादव के खिलाफ बयानबाजी से लालू समर्थक भड़क गये. उन्होंने पोडियम और कुर्सियों को उठाकर फेंका. काफी हंगामा होने पर सूरज मंडल के माफी मांगने पर पूरा मामला शांत हुआ.

Lalu supporters agitated over former MP Suraj Mandal statement against Lalu Yadav at seminar in Dumka
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 7:34 AM IST

देखें पूरी खबर

दुमकाः शुक्रवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी में पूर्व सांसद सूरज मंडल ने लालू यादव के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया. इसके बाद ही गोड्डा विधानसभा के पूर्व विधायक सह राजद नेता संजय यादव और उनके समर्थक भड़क उठे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने मंच पर रखा पोडियम और कुर्सियों को उठाकर फेंक दिया. हंगामे की जानकारी पाकर नगर थाना की पुलिस भी इंडोर स्टेडियम पहुंच गई. वहीं हंगामा देख सूरज मंडल में माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें- JMM Foundation Day Controversy: झामुमो के स्थापना दिवस का राज! किनके जन्मदिन पर दुमका में पार्टी मनाती है 'फाउंडेशन डे'

क्या है पूरा मामलाः दुमका के इंडोर स्टेडियम में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा दुमका के द्वारा पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री लालचंद महतो, पूर्व सांसद सूरज मंडल, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, दुमका जिप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल सहित स्थानीय स्तर के पिछड़ी जाति से जुड़े नेता मौजूद थे. इस कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग को उनका हक दिलाने की बात हो रही थी. कहा जा रहा था कि पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था पर झारखंड राज्य अलग होते ही आरक्षण 14 प्रतिशत हो गया.

यह सब बातें हो ही रही थी तब तक संबोधन में गोड्डा के पूर्व सांसद सूरज मंडल आ गये. इस बीच उन्होंने अपने भाषण में लालू यादव के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. मंच से उन्होंने कहा कि लालू यादव नहीं चाहते थे कि झारखंड राज्य अलग हो. लालू कहते थे मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. सूरज मंडल ने कहा कि मैंने लालू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इंदिरा मरी थी आवास में, संजय मरा आकाश में, राजीव मरा मद्रास में लालू मरेगा चास में और झारखंड होगा उसकी लाश में. सूरज मंडल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि लालू यादव भले ही आज जिंदा है पर उनका पॉलिटिकल लाश तो निकल गया है. साथ ही साथ सूरज मंडल ने नीतीश कुमार पर भी कहा कि वह नाखुश व्यक्ति हैं पर लालू के बेटे कहते हैं कि हम उनके मार्गदर्शन में चल रहे हैं.

सूरज मंडल के बयान पर भड़के लालू समर्थकः पूर्व सांसद सूरज मंडल की इस तरह की लालू के खिलाफ बयानबाजी ने वहां मौजूद गोड्डा के पूर्व विधायक सह राजद नेता संजय यादव और उनके समर्थकों को आक्रोशित कर दिया. पहले तो यह सभी नारेबाजी करते हुए स्टेडियम से बाहर निकले फिर वापस स्टेडियम के अंदर गए और सबसे पहले भाषण देने वाला पोडियम उठाकर फेंक दिया, जमकर कुर्सियां भी लहरायीं. उन्होंने पूर्व सासंद सूरज मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लालू का एक समर्थक तलवार लेकर भी इधर-उधर आता जाता दिखा. हंगामे की जानकारी पाकर नगर थाना की पुलिस भी इंडोर स्टेडियम पहुंच गई. इधर मामला गरम देख सूरज मंडल हाथ में माइक लेकर मंच से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ.

Last Updated : Aug 26, 2023, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details