झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः लॉकडाउन में काम नहीं मिलने के कारण पागलपन के शिकार दिहाड़ी मजदूर ने दी जान - दुमका में मजदूर ने की आत्महत्या

दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक युवक ने परिवार से झगड़ा कर फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि युवक लॉकडाउन के कारण पैसे की अभाव में जी रहा था.

labourer suicide in dumka after being workless
परिजन

By

Published : May 13, 2020, 6:05 PM IST

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट जापातरी गांव मे पैसे की तंगी, उसपर लॉकडाउन कारण आई बेरोजगारी और शराब के नशे के बीच पागलपन में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक दिहाड़ी मजदूर था और लॉकडाउन में काम नहीं मिलने की वजह से अवसाद में चला गया था.

उसे शराब पीने की लत थी और इसके लिए वो लगातार घर वालों से लड़ाई झगड़ा करते रहता था. करीब एक साल पहले ही उसकी शादी भी हुई थी किंतु आर्थिक बदहाली और उसकी शराबी होने की वजह उसकी पत्नी पिता के घर चली गयी थी.

और पढ़ें- लॉकडाउन में भूख हड़ताल, छठी जेपीएससी विवाद में फिर से आंदोलन शुरू

पागलपन के चलते किया आत्महत्या

पैसे की तंगी, उसपर लॉकडाउन कारण आई बेरोजगारी और शराब के नशे के बीच दिमागी पागलपन में हंसडीहा थाना क्षेत्र के चापातरी में एक युवक ने फांसी पर झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी देते हुए युवक के बड़े भाई तूफान केवट ने बताया कि उसका भाई मंगलवार की दोपहर कहीं से शराब के नशे में घर आया और मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगा. इस बीच उनलोगों ने लॉकडाउन के दौरान काम नहीं मिलने की बात कह उसे काफी समझाने का प्रयास किया किंतु वो खुद की बेरोजगारी में खर्चे की बात को लेकर मां के साथ मारपीट बंद नहीं किया, जब वो थक गया तो अपने कमरें में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब वो घंटों बीत जाने के बाद भी बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे दरवाजे से काफी आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद उनलोगों ने पुलिस को इसकी सूचना देते हुए दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसका भाई फांसी पर झूल रहा था.

जानकारी के अनुसार मृत युवक दिहाड़ी मजदूर था और लॉकडाउन में काम नहीं मिलने की वजह से अवसाद में चला गया था. उसे शराब पीने की लत थी और इसके लिए वो लगातार घर वालों से लड़ाई झगड़ा करते रहता था. करीब एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी भी हुई थी किंतु आर्थिक बदहाली और उसकी शराबी होने की वजह उसकी पत्नी पिता के घर चली गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details