झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023: संक्रांति पर दुमका के बाजारों में रौनक, कार्टून वाले पतंगों की काफी डिमांड - झारखंड न्यूज

दुमका में मकर संक्रांति पर बाजारों में रौनक है. पतंगों का बाजार लोगों को लुभा रहा है. ग्राहक के साथ-साथ दुकानदार भी अच्छे बाजार से खुश हैं. लोगों के चेहरे पर संक्रांति की खुशियां साफ झलक रही है.

Kites market in Dumka
मकर संक्रांति पर पतंग खरीदते लोग

By

Published : Jan 14, 2023, 5:41 PM IST

देखें पूरी खबर

दुमका: मकर संक्रांति के अवसर पर रंग बिरंगी पतंगों का विशेष महत्व होता है. बच्चे हों या बड़े सभी पतंग उड़ा कर मकर संक्रांति को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी पतंगों का शानदार बाजार सजा हुआ है. लोग जमकर पतंग और मांझे की खरीददारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Makar Sankranti 2023 : इस विधि विधान से भगवान सूर्य को करें प्रसन्न, दान का है खास महत्व


रंग बिरंगी पतंगों से झिलमिलाया दुमका का बाजार: इस वर्ष 14 जनवरी और 15 जनवरी दोनों दिन लोग मकर संक्रांति मना रहे हैं. इस वजह से लोगों को इस पर्व का आनंद लेने के लिए दो दिन मिलेंगे. अगर हम पतंगों की बात करें तो दुमका में इस साल ज्यादातर लोग कार्टून वाले पतंग जैसे डोरेमोन स्पाइडर-मैन, छोटा भीम, मोटू-पतलू, शिनचैन के साथ-साथ रॉकेट पतंग और वर्ष 2023 लिखा पतंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. किसी-किसी दुकान में 05 से लेकर 20 रुपये तक तो किसी में 10 से लेकर 100 रुपये तक की पतंगे बिक रही है. लोग अपने शौक और जरूरत के हिसाब से पतंगों की खरीददारी कर रहे हैं.


क्या कहते हैं पतंग खरीद रहे लोग: मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग खरीदते लोगों से हमने बात की, उनके चेहरे पर खुशियां साफ नजर आ रही थीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मकर संक्रांति पर दही, चूड़ा, तिलकुट जरूरी है. उसी तरह इन रंग बिरंगी पतंगों का विशेष महत्व होता है. बिना पतंग उड़ाए तो ये त्योहार अधूरा ही रह जाएगा. लोग देर रात तक पतंग उड़ाने का प्रोग्राम बना कर रखे हुए हैं. अभी जो खरीद रहे हैं, वह अगर खत्म हो जाता है तो फिर से बाजार आएंगे और इतना ही पतंग-मांझा खरीद कर ले जाएंगे.


दुकानदारों को होती है अच्छी आमदनी: दुमका में पतंग का काफी अच्छा बाजार होता है. इस वजह से दुकानदारों को अच्छी आमदनी प्राप्त होती है. दुमका में दर्जनों पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं. इन दुकानों में लहराती पतंग यह बता रही है कि मकर संक्रांति का आगमन हो चुका है. इन दुकानदारों का कहना है कि 'प्रतिवर्ष इस अवसर का हमें इंतजार रहता है. हमारा मार्केट काफी अच्छा रहता है और अच्छी आमदनी प्राप्त हो जाती है.' वैसे मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. आप भी रंग बिरंगी पतंगों को उड़ाकर मकर संक्रांति का खूब आनंद ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details