दुमकाः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले में झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू की ओर से किसान महापड़ाव का आयोजन किया गया. इसमें पूरे संथाल परगना प्रमंडल से आए किसानों ने भाग लिया. इस दौरान केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोले जाने और अनाज के न्यूनतम क्रय मूल्य को कानूनी दर्जा दिए जाने की भी मांग की गई.
दुमका में किसान महापड़ाव का आयोजन, कृषि कानून को वापस लेने की मांग - दुमका में कृषि कानून का विरोध
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर दुमका में किसान महापड़ाव का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
किसान महापड़ाव का आयोजन
किसान विरोधी कृषि कानूनः भाकपा जिला सचिव
इस कार्यक्रम में दुमका के भाकपा जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार का नया कृषि कानून किसान विरोधी है. वहीं धान क्रय केंद्र में बिचौलिये हावी है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए किसानों विरोधी कानून लाया गया है.