दुमका:कृषि मंत्री बादल पत्रलेख संथालपरगना के प्रसिद्ध कवि रहे स्व. सतीश चंद्र झा की स्मृति में आयोजित काव्यांजलि सह सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए दुमका पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुमका के कोर्ट रोड स्थित जिस घर में स्व. सतीश चंद्र झा ने अपना जीवन व्यतीत किया है, उसे साहित्य कला संस्कृति भवन बनाया जाएगा.
दुमका: कवि स्व. सतीश चंद्र झा की स्मृति में कवि सम्मेलन, कृषि मंत्री ने कहा- राज्य में स्थापित होगी साहित्य अकादमी
दुमका में प्रसिद्ध कवि स्व. सतीश चंद्र झा की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कई कवियों और साहित्यकारों को सम्मानित किया.
इसे भी पढे़ं: दुमका में लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार, मजबूरी में पलायन कर रहे मजदूर
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में साहित्य अकादमी की स्थापना की जाएगी, जो काम झारखंड राज्य निर्माण के दो दशक बाद तक नहीं हुआ, वह हेमंत सरकार करेगी. कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने संथालपरगना के कई कवियों और साहित्यकारों को सम्मानित किया. इसके साथ ही 2018 में दुमका जिला निवासी परमानंद चौधरी जो गढ़वा में उग्रवादियों के ओर बिछाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गए थे, उनकी पत्नी रूबी कुमारी को सम्मान दिया गया. इस मौके पर गढ़वा में पदास्थापित सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष झा भी मौजूद थे.