दुमका: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दुमका पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला, साथ ही बीजेपी प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने मोदी और रघुवर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में विकास करने की जगह सिर्फ अय्याशी की है.