झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 70 सालों तक किया अय्याशी, सीएए पर कर रही वोटों की राजनीति: जेपी नड्डा - JP Nadda targeted Congress

झारखंड विधानसभा के पांचवें चरण को लेकर सभी दलों ने एड़ी चोटी एक कर दिया है. बुधवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका के काठीकुंड में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

JP Nadda addressed public meeting in Dumka
जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Dec 18, 2019, 6:49 PM IST

दुमका: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दुमका पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला, साथ ही बीजेपी प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने मोदी और रघुवर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में विकास करने की जगह सिर्फ अय्याशी की है.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः बाबूलाल मरांडी ने किया दावा, कहा- बहुमत से बनेगी जेवीएम की सरकार

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ देश और राज्य के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि सीएए से काफी लोगों का भला होगा, लेकिन कांग्रेस इसकी आलोचना कर रही है और देश को गुमराह करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details