दुमकाः जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर दोबारा जॉयस बेसरा निर्वाचित हुई है. जॉयस बेसरा लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर काबिज हुई है. मतदान के दौरान कुल 25 वोट में उन्हें 14 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अविनाश सोरेन को 10 वोट जबकि, वहीं मीनू मरांडी को सिर्फ एक मत से संतोष करना पड़ा. इस तरह जॉयस चार वोट से विजयी हुई.
झामुमो विधायक नलिन सोरेन की हैं पत्नीःनवनिर्वाचित अध्यक्ष जॉयस बेसरा झामुमो से शिकारीपाड़ा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन की पत्नी हैं. उन्हें जीत के लिए 13 वोट की जरूरत थी. समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. जीत की घोषणा के बाद उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
जॉयस बेसरा बनी लगातार दूसरी बार दुमका जिला परिषद अध्यक्ष, झामुमो विधायक नलिन सोरेन की हैं पत्नी - झारखंड न्यूज
दुमका जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर जॉयस बेसरा ने दोबारा जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी अविनाश सोरेन को 4 वोट से हराया.
Joyce Besra became Dumka jila Parishad President
दांव पर थी शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की प्रतिष्ठाःबता दें कि नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा विधायक नलिन सोरेन की पत्नी हैं. नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से सात बार के विधायक हैं. इस चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. जॉयस बेसरा दूसरी बार जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गई है. वो काठीकुंड जिप सदस्य बनी हैं.