दुमका: झारखंड का सोरेन परिवार इन दिनों सुर्खियों में है. एक तरफ मुख्यमंत्री ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले का सामना कर रहे हैं तो पत्थर खदान खनन पट्टा के आरोप उनके भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन तक को अपने फंदे में फंसा रहे हैं. इस बीच सरयू राय के एक ट्वीट ने झारखंड का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर दुमका विधायक बसंत सोरेन पर खनन, परिवहन और अन्य व्यवसाय में अनियमितता करने का आरोप लगाया है. इस पर पलटवार करते हुए झामुमो ने इसे अनर्गल बयान बताया है तो सोरेन परिवार के खिलाफ सरयू राय को उतरता देख, भाजपा ने अनमना सा ही समर्थन कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:चुनाव आयोग की नोटिस ने बढ़ाई बसंत सोरेन की मुश्किलें, भाजपा ने कार्रवाई को बताया सही
सरयू राय ने बसन्त सोरेन के खिलाफ किया ट्वीट:इससे पहले जमशेदपुर पूर्वी विधायकसरयू राय ने दुमका विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन के खिलाफ ट्वीट किया था. इसमें सरयू राय ने लिखा था कि विधायक बसंत सोरेन पर लगे आरोपों में दम है. उन्होंने इसकी विवेचना की है. रेलवे के वाणिज्य प्रभाग से भी जानकारी ली है. इनके खनन, व्यवसाय, परिवहन में अनियमितता के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. नियमानुसार अवैध साबित आमदनी की वापसी, विधायक की अयोग्यता, आपराधिक मुकदमा दर्ज हो सकते हैं.
सरयू राय के ट्वीट पर जेएमएम का पलटवार
झामुमो का सरयू राय पर पलटवार: इधर, सरयू राय की टिप्पणी पर झामुमो ने पलटवार किया है. बसंत सोरेन पर सरयू राय द्वारा किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि सरयू राय इन दिनों काफी फुर्सत में है और अनर्गल बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरयू राय किसी भी मजबूत आदमी के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. उन्होंने आगे कहा सरयू राय हों या गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे इन पर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ होती है. विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिना किसी ठोस प्रमाण के इस तरह की बयानबाजी सरयू राय की ओर से की जा रही है, जिसमें कोई सत्यता नहीं है.
भाजपा ने कहा सरयू राय के ट्वीट में दम: इधर दुमका भाजपा इकाई के पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने सरयू राय के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि सरयू राय अगर कुछ कहते हैं तो उसमें दम होता है. बिना सही जानकारी और तथ्य के सरयू राय कोई बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि विधायक बसंत सोरेन के मामले में भी यही माना जा सकता है.