दुमका:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दुमका पहुंच गए. वे यहां बुधवार दो फरवरी को जेएमएम स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. सीएम हेमंत सोरेन के यहां पहुंचने पर दुमका में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सीएम हेमंत सोरेन के साथ हेलीकॉप्टर में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी थे. यहां दुमका विधायक बसंत सोरेन ने सबका स्वागत किया.
JMM Foundation Day: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी कार्यक्रम में लेंगे भाग - जेएमएम स्थापना दिवस समारोह
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दुमका पहुंच गए. वे यहां बुधवार दो फरवरी को जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें-Budget 2022 Sitharaman : संसद में बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री ने दिए सवालों के जवाब
बता दें जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह 2 फरवरी को दुमका में आयोजित किया जा रहा है. जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक ही हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे. यहां दुमका विधायक बसंत सोरेन ने उनकी अगवानी की. इस मौके पर संथाल परगना के आयुक्त डीआईजी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सीएम को यहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. यहां से मुख्यमंत्री सीधे अपने खिजुरिया गांव स्थित आवास की ओर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43 वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.