झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM Foundation Day: जेएमएम स्थापना दिवस पर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर वार, सीएम हेमंत सोरेन बोले- पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया - झामुमो स्थापना दिवस समारोह

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 43 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया गया. दुमका के गांधी मैदान में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुरुआत कराई. बाद में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही मंच से पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर वार किया. समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया.

JMM Foundation Day Celebration
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया पार्टी का झंडा

By

Published : Feb 2, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:55 PM IST

दुमकाःझारखंड मुक्ति मोर्चा का 43 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को दुमका के गांधी मैदान में मनाया गया. इसके लिए जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेने एक फरवरी मंगलवार को ही दुमका दौरे पर पहुंच गए थे. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया ?


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी मैदान में झामुमो स्थापना दिवस समारोह के मंच से कहा कि भले ही 2 वर्षों से हमें कोरोना की वजह से परेशानियां हुईं, लेकिन अब यह राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी हमें बहुत कार्य करना है, क्योंकि भाजपा की जो पिछली सरकार थी, उसने राज्य को 20 साल पीछे धकेलने का काम किया है. हम धीरे-धीरे राज्य को आगे ले जा रहे हैं. हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ जो भी लोग हैं. वे झारखंड को हृदय से समझते हैं और आम जनता के सहयोग से हम अपने कार्यों में जुटे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
दूसरे के बहकावे में न आएंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुबंधकर्मियों से अपील की कि आप भाजपा और असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं और बेवजह आंदोलन न करें. जिस तरह से पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान हुआ है, उसी तरह नियमपूर्वक सभी किए जाएंगे. चाहे वह अनुबंधकर्मी हों, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जल सहिया सभी का काम होगा. केंद्र सरकार, पूर्व की रघुवर सरकार पर निशानाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी मैदान के मंच से केंद्र सरकार और झारखंड की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्व में जो भाजपा की सरकार थी उसने राज्य को लूटने का काम किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला बना दिया है, जिस तरह से कोरोना एक महामारी है, उस तरह भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार भी एक महामारी ही थी. जहां डर-भय का माहौल पूरे राज्य में था. आज पूरे राज्य में अमन चैन शांति है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह रेल बेच रही है, हवाई जहाज बेच रही है. एक दिन ऐसा आएगा ये पूरा देश बेच कर अपनी झोली को भरने का काम करेंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 43 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया गया.
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया पार्टी का झंडा
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन यह बोलेःअपने संबोधन में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करता है. शिबू सोरेन ने कहा कि हमारा राज्य खनिज संपदा से भरपूर है. सरकार और अधिकारियों को आगे आकर जनता के लिए काम करना होगा. इसी से राज्य की तरक्की होगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि आज हमारे यहां कोयला-लोहा आप निकालते हैं तो यहां के युवाओं और लोगों की प्रगति कैसे हो इस पर भी विचार करें. इस दौरान सीएम और गुरुजी ने कहा कि कोरोना की वजह से कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. मंच पर विधायक बसंत सोरेन, विधायक सीता सोरेन, विधायक नलिन सोरेन के साथ पार्टी के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडे मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 2, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details