दुमकाःझारखंड मुक्ति मोर्चा का 43 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को दुमका के गांधी मैदान में मनाया गया. इसके लिए जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेने एक फरवरी मंगलवार को ही दुमका दौरे पर पहुंच गए थे. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया.
JMM Foundation Day: जेएमएम स्थापना दिवस पर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर वार, सीएम हेमंत सोरेन बोले- पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया - झामुमो स्थापना दिवस समारोह
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 43 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया गया. दुमका के गांधी मैदान में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुरुआत कराई. बाद में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही मंच से पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर वार किया. समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया ?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी मैदान में झामुमो स्थापना दिवस समारोह के मंच से कहा कि भले ही 2 वर्षों से हमें कोरोना की वजह से परेशानियां हुईं, लेकिन अब यह राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी हमें बहुत कार्य करना है, क्योंकि भाजपा की जो पिछली सरकार थी, उसने राज्य को 20 साल पीछे धकेलने का काम किया है. हम धीरे-धीरे राज्य को आगे ले जा रहे हैं. हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ जो भी लोग हैं. वे झारखंड को हृदय से समझते हैं और आम जनता के सहयोग से हम अपने कार्यों में जुटे हुए हैं.