दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया. मतदान खत्म होने के बाद जेएमएम ने दावा किया है कि बीजेपी को छह सीट आ गई तो बड़ी बात है.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को 6 सीट भी आ गई तो यह बड़ी बात होगी. बीजेपी ने जो नारा दिया था अबकी बार पैसठ पार राज्य की जनता ने बीजेपी के लिए नारा दिया है अबकी बार भाजपा साफ.