दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर जामा विधानसभा क्षेत्र के जामा चौक में झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और मिठाई बांटी. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में 30 मत लाकर जीत हासिल की है, उसी को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला.
इसके पूर्व भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण किया और चीनी सरकार हाय हाय चीन सरकार होश में आओ, देश के शहीद जवान अमर रहे का नारा बुलंद किया.