दुमकाःझारखंड मुक्ति मोर्चा का 2 फरवरी को अपना स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. इस साल भी दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में 44वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस समारोह को लेकर पार्टी की ओर से प्रमंडलीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संथालपरगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
दुमका में 2 फरवरी को मनाया जाएगा जेएमएम का 44वां स्थापना दिवस, गुरुजी और सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल
दुमका में दो फरवरी को जेएमएम का 44वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर संथालपरगना के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई और समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि इस साल 2 फरवरी को आयोजित समारोह को परंपरागत और भव्य तरीके से मनाया जाएगा. पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से यह आयोजन काफी संक्षिप्त रूप से हो रहा था. लेकिन अब सब कुछ ठीक-ठाक है तो इसे शानदार ढंग से मनाया जाए. जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. यह सुनिश्चित करना है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता परंपरागत परिधान और ढोल नगाड़े के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.
दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि 2 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड दिवस के कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी अधिक हो. यह व्यवस्था सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य क्यों बना. यह राज्य के युवाओं को समझना होगा. झारखंड राज्य के लिए किए गए संघर्ष की कहानी युवाओं को बताने की जरूरत है.
बैठक में उपस्थित जेएमएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि आप लोग गांव में जाईए और ग्रामीणों के साथ बैठक कीजिए. ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि 2 फरवरी को आयोजित स्थापना दिवस को सफल बनाना है. इसको लेकर जिला संगठन को जमकर तैयारी करना होगा. बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, विधायक दिनेश मरांडी, विधायक सीता सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और मंत्री हफीजुल अंसारी आदि नेता उपस्थित थे.