धनबादः कोयलांचल में जमकर बारिश हो रही है. इस बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी हो गई है. जिले के निरसा के एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत कुमारधुबी में गुरुवार की रात से हो रही लगातार बारिश से झिलिया नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःतेनुघाट डैम के खोले गए दो गेट, नदी में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
गुरुवार की रात 12 बजे से 2 के बीच सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है और लगातार यह बढ़ता जा रहा है. सैकड़ों परिवार अपने घरों से निकलकर स्कूल मंदिर व अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं.
झिलिया का यह विकराल रूप 2018 में आई बाढ़ की याद दिला रहा है. उस समय भी सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था और लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था.
लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे से पानी घरों में घुसना शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया. सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र की बिजली शुकवार की सुबह 7 बजे से बंद कर दी है.
आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित
शंकर टॉकीज के समीप पुल से सटकर पानी बह रहा है. ओवरब्रिज की मिट्टी खिसक जाने से सपोर्ट में लगाया गया लोहे का पाइप भरभरा कर गिर गया, जिसके कारण आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया.