झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, भुखमरी की कगार पर परिवहन से जुड़े लोग - Jharkhand Transport workers Union demands from government

लॉकडाउन की मार ने परिवहन से जुड़े लोगों पर भी पड़ी है. वाहन चालक, ड्राइवर और खलासी गाड़ी नहीं चलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. अपनी मांगों को लेकर झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के सदस्यों ने धरना दिया और सरकार से कई मांग की.

Jharkhand Transport Union staged protest in dumka
परिवहन मजदूर यूनियन का धरना

By

Published : May 26, 2020, 6:56 PM IST

दुमका:जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है तभी से यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वाहन चालक, खलासी या टिकट काटने वाले हुए हैं. इनके सामने अब भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने वाहन मालिक और सरकार से मदद की मांग की है.

देखें पूरी खबर

बस पड़ाव में एकत्रित होकर दिया धरना
झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को वाहन चालक, खलासी और कंडक्टर बस पड़ाव में धरना पर बैठे. हाथों में बड़े-बड़े बैनर में उन्होंने अपनी मांग लिखी थी. उनका कहना था कि जब से लॉकडाउन हुआ है, हमारी रोजी रोटी चली गई, हमारे सामने भुखमरी की समस्या आ गई है, न तो वाहन मालिक और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है.

इसे भी पढे़ं;-दुमका: शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति मामले ने पकड़ा तूल, DC ने कारवाई के लिए सरकार को लिखा पत्र

परिवहन यूनियन के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने सरकार से हर महीने 5 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे जितने सदस्य हैं उन्हें प्रति सदस्य 10 किलो अनाज प्रतिमाह दिये जाए. इसके साथ ही अभी बाहर से जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनको लाने और घर तक पहुंचाने में हम सहयोग कर रहे हैं, तो हमारा बीस लाख रुपये का बीमा सरकार को कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details