दुमका:जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है तभी से यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वाहन चालक, खलासी या टिकट काटने वाले हुए हैं. इनके सामने अब भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने वाहन मालिक और सरकार से मदद की मांग की है.
बस पड़ाव में एकत्रित होकर दिया धरना
झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को वाहन चालक, खलासी और कंडक्टर बस पड़ाव में धरना पर बैठे. हाथों में बड़े-बड़े बैनर में उन्होंने अपनी मांग लिखी थी. उनका कहना था कि जब से लॉकडाउन हुआ है, हमारी रोजी रोटी चली गई, हमारे सामने भुखमरी की समस्या आ गई है, न तो वाहन मालिक और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है.