कर्नाटक चुनाव पर बोलते विधायक प्रदीप यादव दुमका:पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. कहा कि पिछले आठ साल में जनता ने बीजेपी को गहराई से देखा है. बीजेपी के कुशासन को, उनके झूठे वादे को, अब जनता भाजपा को समझ चुकी है. कहा कि कर्नाटक से बदलाव की शुरुआत होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि आसुरी शक्तियों के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का अच्छा काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Politics: 'जो हनुमान चालीसा पढ़ना नहीं जानते वो बजरंगबली की कर रहे बात', कर्नाटक चुनाव पर महागठबंधन के नेताओं ने कही ये बात
ढपोरशंखी घोषणाओं से ऊब चुकी:पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव का कहा कि शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आएंगे उसमें कांग्रेस जीत रही है और अब यही ट्रेंड देश में आने वाले सभी चुनाव में नजर आने वाला है. कहा कि जनता भाजपा की झूठी और ढपोरशंखी घोषणाओं से ऊब चुकी है. अब वह भारतीय जनता पार्टी के भूलभुलैया में आने वाली नहीं. यह बातें प्रदीप यादव ने दुमका आने पर प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
जनता जान चुकी बीजेपी असलियत:विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपने पिछले 08-09 वर्षों के शासन काल में जनता से जो वादे किए उसे पूरा नहीं किया. जबकि जनता विकास चाहती है, शांति और सुरक्षा चाहती है. वर्तमान सरकार से जनता को यह सब नहीं मिल सका है. ऐसे में अब देश में कांग्रेस मजबूत विकल्प है. कर्नाटक की जनता कांग्रेस को चुन रही है. आगे आने वाले दिनों में यही ट्रेंड पूरे देश में नजर आएगा.
असूरी शक्ति के खिलाफ देश एकजुट:विधायक प्रदीप यादव ने नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन के मुलाकात पर कहा कि आप धर्म ग्रंथों को देख लें जब-जब दुनिया में असूरी शक्तियां हावी हुई हैं, उसके खिलाफ सकारात्म शक्ति एकजुट होकर विनाशकारी शक्ति को परास्त की है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है, लोगों को लोगों से दूर करने का काम कर रही है. इसे देखते हुए अब नीतीश कुमार की अगुवाई में जो भी धर्मनिरपेक्ष दल है, वे सभी एकजुट हो रहे हैं. इनका पहला लक्ष्य भाजपा का सफाया करना है, जो संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर रही है. इस विपक्षी एकता का परिणाम निश्चित तौर पर 2024 के चुनाव में दिखाई देगा.
विपक्षी दल के नेता पर ईडी की कार्रवाई:रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन पर ईडी ने जो कार्रवाई की उस संबंध में प्रदीप यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है, इसलिए मैं इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करूंगा. हालांकि ये जरूर है कि भारत के जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, उन राज्यों को टारगेट किया जा रहा है. वहां पर ईडी की इस तरह की कार्रवाई हो रही है ताकि लोगों का ध्यान उस राज्य के विकास कार्यों में नहीं जाकर ईडी की कार्रवाई की ओर जाए. जिससे चुनाव में भाजपा को इसका लाभ प्राप्त हो. प्रदीप यादव ने कहा कि इसके साथ यह सच्चाई है कि ईडी के छापे 95% गैर भाजपाई नेताओं के यहां पड़ रहे हैं.