दुमका: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ध्वजारोहण करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस मौके पर संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Full Dress Rehearsal: स्वाधीनता दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल, यूपी पुलिस भी परेड में ले रही हिस्सा
रविवार को हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने परेड का निरीक्षण किया. डीआईजी ने झंडे की सलामी ली और तिरंगा फहराया. उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रमंडल में मौजूद जितने भी सशस्त्र बल हैं, उनके साथ एनसीसी को जोड़कर 14 प्लाटून परेड में शामिल होंगे. इस परेड की कमांड प्रशिक्षु आईपीएस राकेश सिंह के हाथों में होगी. जबकि द्वितीय कमांड में डीएसपी प्रदीप प्रणव होंगे. इसके साथ ही एक टुकड़ी हजारीबाग से आनेवाली बैंड की होगी.
डीआईजी ने दी जानकारी:फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जानकारी दी कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हो रहा है. वहां भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त किए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यपाल 14 अगस्त की शाम दुमका आएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होने के बाद वापस वे रांची लौट जाएंगे. उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस लाइन मैदान के आस पास सुब आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे के लिए ट्रैफिक को रोक दी जाएगी. ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की परेशानी ना हो.