झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand DGP in Dumka: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने बासुकिनाथ मंदिर में की भोलेनाथ की पूजा-अर्चना

देवघर के रास्ते झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शुक्रवार को दुमका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दुमका के सर्किट हाउस में दुमका एसपी अंबर लकड़ा के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया. इसके पूर्व डीजीपी ने देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.

Jharkhand DGP In Dumka
पत्नी के साथ पूजा करते डीजीपी

By

Published : Jan 13, 2023, 10:02 PM IST

दुमकाःझारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सपरिवार शुक्रवार को देवघर के बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद दुमका पहुंचे. दुमका में थोड़ी देर आराम करने के बाद डीजीपी परिवार सहित तारापीठ के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक रात्रि में डीजीपी तारापीठ में ही विश्राम करेंगे और शनिवार की सुबह मां काली की पूजा-अर्चना करने के बाद दुमका के रास्ते रांची लौट जाएंगे. वहीं डीजीपी के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान अलर्ट थे.

ये भी पढे़ं-VIDEO: बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सरपरिवार की पूजा अर्चना

डीजीपी ने एसपी संग की विधि-व्यवस्था पर मंत्रणाः इस दौरान संथाल परगना के डीजीपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दुमका परिसदन में दुमका एसपी अंबर लकड़ा के साथ कुछ देर तक विधि-व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श भी किया. इस दौरान डीजीपी ने एसपी को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं इस दौरान दुमक परिसदन में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके बाद डीजीपी नीरज सिन्हा पश्चिम बंगाल के तीर्थस्थल तारापीठ के लिए रवाना हो गए. सर्किट हाउस से निकलते समय मीडिया कर्मियों ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन वे बिना कुछ कहे कार में बैठ गये.

फौजदारीनाथ के दरबार में की पूजा-अर्चनाःइसके पूर्व झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शुक्रवार को बासुकिनाथ धाम के फौजदारी दरबार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान बासुकीनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहितों ने उन्हें विधि-विधान पूर्वक पूजा और आरती करायी. डीजीपी ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामनी की. पूजा करने बाद डीजीपी पुरोहित समाज के लोगों से भी मिले. उन्होंने मंदिर प्रांगण में घूम-घूम कर व्यवस्था का भी जाजजा लिया. बासुकीनाथ पहुंचने पर डीजीपी नीरज सिन्हा को वन विभाग के गेस्ट हाउस में जवानों और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीजीपी ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details