झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंधु तिर्की का दावा- रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की, ममता देवी के किये गये कार्यों पर लोग देंगे वोट - दुमका में बंधु तिर्की

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने दुमका में दावा किया है कि रामगढ़ उपचुनाव में हमारी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि ममता देवी के किये गये कार्यों पर लोग कांग्रेस को वोट देंगे.

Jharkhand Congress working president Bandhu Tirkey
Jharkhand Congress working president Bandhu Tirkey

By

Published : Jan 27, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 10:10 PM IST

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की

दुमका: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का दावा है कि रामगढ़ में जो उपचुनाव हो रहे हैं उसमें कांग्रेस की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि ममता देवी ने वहां बहुत ही बढ़िया काम किया है पर दुर्भाग्य से उनकी सदस्यता चली गई, पर जनता उनके कार्यों को देखते हुए कांग्रेस के जो भी उम्मीदवार हैं उनको जिताने का काम करेंगे. बंधु तिर्की ने कहा कि हमारी पार्टी जिस व्यक्ति को अपना टिकट देगी हम सभी कांग्रेसी मिलकर जी जान से काम कर उन्हें जिताएंगे.

ये भी पढ़ें-Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट, मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक:बंधु तिर्की शुक्रवार को दुमका कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने आए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जिला और प्रखंड ईकाई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर आप अपनी कमिटी का गठन कर लें. उन्होंने कहा कि हमारे प्रभारी अविनाश पांडे ने टास्क दिया है कि पंचायत से लेकर जिला तक की कमिटी जिसमें महिला मोर्चा भी शामिल हैं सभी का गठन सात दिनों के अंदर कर लिया जाए.

गठबंधन सरकार की गिनाई उपलब्धियां और विपक्षी दलों पर साधा निशाना:बंधु तिर्की ने झारखंड में चल रही गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि चाहे वह पारा शिक्षक का मामला हो या फिर ओल्ड पेंशन स्कीम, स्थानीयता नीति जनता के इन सभी मांगों को हमने पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा 20 वर्षों से सभी कुछ लटकाने का काम कर रही थी लेकिन हमारी सरकार ने कम समय में सारा काम किया. बंधु तिर्की ने कहा कि रामगढ़ चुनाव में सरकार के कार्यों का हमें लाभ मिलेगा. जबकि उन्होंने आजसू पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि वहां जो विपक्षी दल है वे वहां से विधायक रहे, मंत्री रहे, सांसद रहे पर जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे इसलिए उपचुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है.

राहुल गांधी की पदयात्रा जनता से सीधा संवाद के लिए है:बंधु तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी जो पदयात्रा कर रहे हैं उस के माध्यम से वे जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. आज संसद में विपक्षी दलों को बोलने नहीं दिया जाता है ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी ने अपनी बात जनता को सीधे पहुंचाने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया है, जिसे काफी समर्थन मिल रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details