झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: छात्र संगठनों के झारखंड बंद का दूसरा दिन, वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप, सड़क पर जमे हैं समर्थक - jharkhand niyojan niti

60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का आज दूसरा दिन है. इसका व्यापक असर आज भी दुमका में देखने को मिल रहा है. वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. बंद समर्थक सड़कों पर जमे हुए हैं और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं.

jharkhand bandh in dumka
jharkhand bandh in dumka

By

Published : Jun 11, 2023, 11:45 AM IST

देखें वीडियो

दुमका:1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग और 60 40 नियोजन नीति के विरोध को लेकर छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय झारखंड बंद का उपराजधानी दुमका में व्यापक असर आज भी देखने को मिल रहा है. सड़कों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Bandh: बोकारो में बंद का असर, छात्रों ने सांसद और विधायक का रोका रास्ता

हालांकि छात्र दो पहिया वाहन को आने जाने की इजाजत दे रहे हैं. साहिबगंज गोविंदपुर हाइवे, दुमका पाकुड़, और दुमका बीरभूम मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. जहां तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुले रहने की बात है तो दुमका में रविवार को साप्ताहिक बंद रहता है. ऐसे में किसी संगठन के द्वारा बाजार बंद रखने या खुला रखने का कोई मतलब नहीं रहता. इसलिए संगठनों ने इस पर जोर भी नहीं दिया.

क्या कहते हैं छात्र नेता:सड़कों पर छात्र अभी भी जुटे हुए हैं और हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दुमका छात्र समन्वय समिति के अध्यक्ष श्यामदेव हेंब्रम का कहना है कि हेमंत सरकार ने हमें धोखा देने का काम किया है. यहां बाहरी लोगों को नौकरी देने का प्रयास किया जा रहा है जो हम लोग होने नहीं देंगे. उनका कहना है कि अगर झारखंड सरकार झारखंडी आदिवासियों और मूलवासियों को उनका हक नहीं देती है तो इस तरह के आंदोलन लगातार जारी रहेंगे.

बता दें कि 1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने की मांग और 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने दो दिन का झारखंड बंद बुलाया है. इसके तहत कल यानी 10 जून को बंद कराने के बाद छात्र फिर आज सड़क पर उतरे हैं. इसी के तहत सभी जिलों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details