दुमका: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी कॉलेज रोड निवासी दिलीप कुमार के घर रविवार को चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने उनके घर से लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात और कई कीमती समान की चोरी कर ली.
दरअसल, नगर थाना के एसपी कॉलेज रोड निवासी दिलीप कुमार जो किराना व्यवसायी हैं रविवार को अपनी एक मन्नत पूरी होने पर पूरे परिवार सहित चुटोनाथ महादेव बलि चढ़ाने गए थे. यह मंदिर दुमका से 10 किलोमीटर दूर जामा प्रखंड में अवस्थित है, जिसके कारण घर में कोई नहीं था. जब देर शाम वे वापस लौटे तो पाया कि घर की अलमारियां खुली हुई है और सारे गहने-जेवरात और नकद गायब हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना को दी.