झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन, ब्रेक डाउन और कम वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

संथाल परगना में लोगों को मिलेगी बेहतर बिजली सुविधा देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है.

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन

By

Published : Feb 27, 2019, 2:43 PM IST

दुमकाः संथाल परगना में लोगों को बेहतर बिजली देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है. 2019 में संथाल के सभी छह जिलों देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में 68 नए पावर सब स्टेशन बनने जा रहा है. इससे लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी और वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा और ब्रेक डाउन की समस्या में कमी आएगी.

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन

राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के जीएम हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 68 पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसमें 3 लगभग बन कर तैयार है. इसमें दुमका में 15, देवघर में 22, गोड्डा में 8, पाकुड़ में 6, जामताड़ा में 7 और साहिबगंज में 10 पावर सब स्टेशन शामिल हैं. जिससे बेहतर बिजली मिलेगी. ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिलेगा और गांवों में वोल्टेज की समस्या दूर हो होगी.

ये भी पढ़ें-भारतीय सेना ने दिखाया दम, बधाई के पात्र हैं हमारे जवान: हेमंत सोरेन

किसानों के लिए बिजली फीडर की होगी व्यवस्था

काफी दिनों से यह मांग की जाती रही है कि किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें सिंचाई के काम करने में डीजल ना जलाना पड़े. जिसपर जीएम ने बताया कि इस बार संथाल एरिया में एग्रीकल्चर फीडर लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details