दुमकाः संथाल परगना में लोगों को बेहतर बिजली देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है. 2019 में संथाल के सभी छह जिलों देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में 68 नए पावर सब स्टेशन बनने जा रहा है. इससे लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी और वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा और ब्रेक डाउन की समस्या में कमी आएगी.
राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के जीएम हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 68 पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसमें 3 लगभग बन कर तैयार है. इसमें दुमका में 15, देवघर में 22, गोड्डा में 8, पाकुड़ में 6, जामताड़ा में 7 और साहिबगंज में 10 पावर सब स्टेशन शामिल हैं. जिससे बेहतर बिजली मिलेगी. ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिलेगा और गांवों में वोल्टेज की समस्या दूर हो होगी.