दुमकाःजरमुंडी थाना पुलिस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस ने सघन मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला.
जरमुंडी थाना पुलिस ने चलाया सघन मास्क जांच अभियान, बिना मास्क मिले लोगों से वसूला जुर्माना - मास्क जांच अभियान
दुमका के जरमुंडी थाना पुलिस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में सघन मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला.
ये भी पढ़ें-मधुपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भरा पर्चा
बताते चलें कि होली के रंग में लोग इतना अधिक सराबोर हो गए हैं कि कोरोना का डर भूलते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर बासुकीनाथ की सड़कों पर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. कोरोना के प्रति लोगों की बेपरवाह अंदाज को देखते हुए जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने चौक चौराहा पर मास्क जांच अभियान चलाया और जुर्माना वसूला. बीडीओ ने बताया कि लोगों से जुर्माना वसूलना मकसद नहीं है, बल्कि कोरोना की भयावहता से ऐसे लोगों को सचेत करना है, ताकि लोग अपने आप को एवं समाज को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रख सकें. इसीलिए सिर्फ 100 रुपया फाइन कर रहे हैं. ताकि लोग जागरूक हों.