झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: अंधविश्वास के खिलाफ जरमुंडी पुलिस ने बच्चों और अभिभावकों को किया जागरूक, सड़क सुरक्षा का भी पढ़ाया पाठ - घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास

जरमुंडी थाना की पुलिस की ओर से प्राथमिक विद्यालय कंजिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक किया गया. साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों की भी जानकारी दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 4:58 PM IST

दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंजिया जामा में जिला प्रशासन के आदेशानुसार जरमुंडी थाना पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और अंधविश्वास से बचाव को लेकर विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जनाकरी दी गई और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक किया गया.

ये भी पढे़ं-Dumka News: दुमका में सर्पदंश से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, सांप के डसने के बाद परिजन कराते रहे झाड़-फूंक

अंधविश्वास के खिलाफ किया जागरूकः इस दौरान जरमुंडी के थाना प्रभारी दयानंद साह ने विद्यालय के बच्चों और ग्रामीणों को डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से बचने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में लोग बड़े अपराध कर बैठते हैं. उन्होंने बताया कि डायन-बिसाही, जादू-टोना और झाड़-फूंक बेकार की बातें हैं. इस चक्करों में फंस कर लोग कानून को अपने हाथ में नहीं लें. डायन-बिसाही नाम की कोई चीज नहीं होती है और किसी के कहने से किसी का कुछ अहित नहीं होता है. इसलिए लोगों से भीड़तंत्र का हिस्सा नहीं बनने की अपील की.

सड़क सुरक्षा के नियमों का पढ़ाया पाठः थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चलाते समय सावधानियां नहीं बरतने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंन सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया. साथ ही उन्होंने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी.

सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जागरूकः उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि सुनहरे घंटे में घायल की जान बच सके. घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए इनाम भी दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details