झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोलीकांड के आरोपी को जरमुंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में चचेरे भाई को मारी थी गोली

जरमुंडी पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही गोलीकांड मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है. साथ ही गोली मारने की वजह भी पुलिस को बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 7:40 PM IST

दुमका: दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के बगिया कुसुंबी गांव में 21 जनवरी को गोलीकांड की घटना हुई थी. जिसमें आरोपी ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मारकर कर घायल कर दिया था. मामले में जरमुंडी पुलिस ने सोमवार को गोली कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है.

ये भी पढे़ं-दुमकाः लेनदेन के विवाद में चचेरे भाई ने ही मारी गोली, गंभीर स्थिति में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

21 जनवरी को जरमुंडी के बघिया कुसुमडीह गांव में हुआ था गोली कांडः बता दें कि 21 जनवरी को जरमुंडी थाना क्षेत्र के बघिया कुसुमडीह में गोलीकांड का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें अनिल कुंवर नाम के युवक को तीन गोली मारी गई थी. मामले को लेकर घायल अनिल कुंवर के पिता ने जरमुंडी थाना में आवेदन देकर कामदेव ईश्वर पर बेटे पर गोली चला कर घायल करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इस कांड में दुमका एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर आरोपी कामदेव ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे के लेनदेन में आरोपी ने अपने चचेरे भाई को मारी थी गोलीः गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन से भरा हुआ और दो जिंदा गोली के साथ तीन फायर किया हुआ खोखा के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है. वहीं पुलिस की पूछताछ में गोली कांड के आरोपी कामेश्वर कुंवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पैसे के लेनदेन में आरोपी ने अपने चचेरे भाई को गोली मारी थी.

पुलिस टीम में ये थे शामिलःदुमका एसपी अंबर लकड़ा द्वारा गठित टीम जरमुंडी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद साह, एसआई अनुज कुमार यादव, तेज प्रताप सिंह, हवलदार गेनालाल यादव, आरक्षी अशोक कुमार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सहायक पुलिस प्रसाद कुमार शामिल थे.

Last Updated : Jan 23, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details