दुमकाः जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने मंगलवार को बासुकीनाथ बाजार में छापेमारी कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर जरमुंडी थाना पुलिस के सुपुर्द कर (Illegal Sand Loded Tractor Seized) दिया है. हालांकि चालक मौका देखकर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन को रोकने के लिए गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढे़ं-दुमका में बालू का अवैध खनन जारी, बालू लदी ट्रैक्टर जब्त
बालू माफियाओं के बीच मचा हड़कंपःइस संबंध मेंअंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से खनिज का खनन और परिवहन करना अपराध है. ऐसा करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है.
जरमुंडी की नदियों से अवैध बालू का खनन जोरों परः यहां बता दें कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न नदियों के घाटों से अवैध रूप से बालू का खनन जोरों पर (Illegal Sand Mining in Full Swing) है. शाम ढलते ही नदियों के घाटों पर बालू माफियाओं का जमावड़ा लग जाता है. रात से अहले सुबह तक घाटों से बालू का अवैध उठाव होता है. यहां का बालू पड़ोसी जिलों में बेच कर माफिया लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं. वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा की गई है कार्रवाई निश्चित ही बालू माफियाओं पर नकेल कसने का काम करेगी.
आगे की कार्रवाई के लिए खनन पदाधिकारी को लिखा गयाः जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ बाजार में अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने जब्त ट्रैक्टर को जरमुंडी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है.