दुमकाः भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. खास तौर पर महिला वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी ने अपनी महिला टीम के लिए राष्ट्रीय प्रवास की योजना बनाई है. संथाल परगना में जम्मू कश्मीर की भाजपा महिला इकाई की टीम अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हुई है. इस टीम के द्वारा मंगलवार को देवघर और दुमका का दौरा किया गया. उन्होंने गांव-गांव जाकर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ में मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया. उनके साथ झारखंड भाजपा की महिला इकाई की सदस्य भी थी.
जम्मू कश्मीर की महिला भाजपा की टीम में कई गांव का किया दौराःजम्मू कश्मीर की महिला भाजपा इकाई की टीम ने मंगलवार को संथाल परगना प्रमंडल के देवघर और दुमका का दौरा किया. इस टीम में महिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता डोगरा के साथ कोषाध्यक्ष सुमन रैना हैं. उनका साथ झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यसमिति की सदस्य रीता चौरसिया, दुमका जिलाध्यक्ष नीतू झा दे रही हैं. इस टीम ने देवघर और दुमका के कई गांव का दौरा कर महिलाओं से मुलाकात की. इन्होंने उपस्थित महिलाओं से जाना कि आपको केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं का कितना लाभ मिला, किस योजना से आप वंचित रह गईं, जिसे आप लेना चाहते हैं.
ग्रामीण महिलाओं से फीडबैक पाकर महिला टीम संतुष्टःजम्मू कश्मीर और झारखंड भाजपा की महिला इकाई ने ग्रामीण महिलाओं और केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया. जम्मू कश्मीर से आई भाजपा महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष सुमन रैना ने बताया कि हमलोग अपने प्रदेश अध्यक्ष संगीता डोगरा के नेतृत्व में 19 दिसंबर और 20 दिसंबर के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज मोदी सरकार के प्रति जनता का विश्वास काफी बढ़ा है. खास तौर पर महिलाएं केंद्र सरकार के प्रति काफी आशान्वित हैं कि यह सरकार हमारे हित में काम कर रही है. ऐसे में हमलोग यह जानने आए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र की योजना किस तरह पहुंच रही है.
उन्होंने बताया कि यहां आकर हमने काफी महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने बताया कि केंद्र की कई योजनाएं हम तक पहुंची हैं. उसका लाभ हमें मिला है. साथ ही साथ वैसी महिला जो कुछ योजनाओं से वंचित है, हमारा प्रयास रहेगा कि वैसी योजनाओं का लाभ इन महिलाओं को जरूर मिले. झारखंड भाजपा इकाई की कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया ने कहा कि हाल में जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आए उससे यह साफ हो गया कि महिलाएं बढ़ चढ़कर भाजपा का साथ निभा रही हैं. कुछ ही महीनों में लोकसभा का चुनाव आने वाला है, ऐसे में हम सभी गांव - गांव जाकर मेहनत कर रहे हैं ताकि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने. इसके लिए भाजपा की महिला टीम दूसरे प्रदेश से आकर यहां की जनता तक पहुंच रही है.