दुमका: जामा थाने के चौकीदार गणेश राय की मौत बीती रात बुधवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से हुई. बताया जा रहा है कि चौकीदार गणेश राय सूचना संकलन के लिए महारो के मांगूरडीह गांव गया था. वहीं से लौटने के क्रम में दर्दनाक मौत हो गई.
जामा थाना के चौकीदार गणेश राय को थाना से लौटने के दौरान बुधवार की रात सिलांदा गांव के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर जामा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई.