झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामा हाई स्कूल को बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर, मजदूरों को 14 दिनों के लिए किया भर्ती - मजदूरों को 14 दिनों के लिए किया क्वॉरेंटाइन

दुमका के जामा प्रखंड के जामा हाई स्कूल को पूरे प्रखंड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर का जायजा लेने विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगांव पहुंचे और उन्होंने बताया कि बाहर से लौटे मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ताकि वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

Jama High School built Quarantine Center in dumka
जामा हाई स्कूल

By

Published : Apr 6, 2020, 12:03 PM IST

दुमका: जामा प्रखंड के सभी पंचायत में विकसित किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर को सम्मिलित कर जामा हाई स्कूल को पूरे प्रखंड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. सभी सेंटरों की सारी सुविधाओं का जायजा ले रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगांव ने बताया कि 17 मजदूरों को रखा गया है.

देखें पूरी खबर

प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने बताया कि वैश्विक महामारी संक्रमण से बचाने के लिए प्रखंड के सभी मुख्य मार्ग में बैरियर लगाकर विभिन्न राज्यों से लौट रहें मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर रखा जा रहा है. यहां सेंटर में बिजली, पानी, भोजन, बेड शौचालय जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध है.

ये भी देखें-कोरोना से बचाव: केंद्र सरकार से झारखंड को मिले 284 करोड़ रुपए

वहीं, क्वॉरेंटाइन किए गए के लिए तीन पाली में 2 एनम, दो सहीया, दो पंचायत सचिव, मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. क्वॉरेंटाइन किए गए 17 मजदूरों में तीन थानेदार डुमरिया, चार खटंगी, एक सिमरा, छह फ्ड़ा शिमल सहित अन्य गांव के हैं. सभी बाहर से काम कर लौटे थे, जिन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ताकि वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details