दुमका: जामा प्रखंड के सभी पंचायत में विकसित किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर को सम्मिलित कर जामा हाई स्कूल को पूरे प्रखंड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. सभी सेंटरों की सारी सुविधाओं का जायजा ले रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगांव ने बताया कि 17 मजदूरों को रखा गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने बताया कि वैश्विक महामारी संक्रमण से बचाने के लिए प्रखंड के सभी मुख्य मार्ग में बैरियर लगाकर विभिन्न राज्यों से लौट रहें मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर रखा जा रहा है. यहां सेंटर में बिजली, पानी, भोजन, बेड शौचालय जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध है.