दुमकाःझारखंड अधिविद्य परिषद (jharkhand academic council) ने 24 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार संथाल परगना के 6 जिलों दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा और जामताड़ा से कुल 1,09,626 परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे. इसके लिए कुल 334 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें मैट्रिक के लिए 227 और इंटरमीडिएट के लिए 107 परीक्षा केंद्र है. दोनों परीक्षा एक साथ चलेगी, प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें-JAC ने दिव्यांग बच्चों को परीक्षा शुल्क में दी राहत, अगले सत्र से नहीं देनी होगी फीस
दुमका स्थित झारखंड अधिविद्य परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा की आवश्यक सामग्री, सभी जिलों को भेज दी गई है. वहां से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों में पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों को ओएमआर (optical marks Recognition) शीट और उत्तर पुस्तिका दोनों के जरिये परीक्षा देनी है.
डॉ. अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव और उत्तर पुस्तिका पर सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर देने हैं . 40 - 40 नम्बर दोनों के लिए होगा, जबकि 20 नम्बर शैक्षणिक संस्थान तय करेंगे. डॉ. अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि हमारे इस जैक कार्यालय में कंट्रोल रूम काम करेगा. अगर किसी परीक्षार्थी या शिक्षक को कोई परेशानी है तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकेंगे. इसके लिए यादव ने मोबाइल नंबर 8969269055 और 8102755017 जारी किया.
किस जिले में कितने परीक्षार्थी:हम आपको बता दें कि पिछली बार वर्ष 2020 में मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित हुई थी. क्योंकि 2021 में कोरोना की वजह से यह एग्जाम नहीं हो पाए. इस बार 2020 की तुलना में 2022 में मैट्रिक के लिए पूरे प्रमंडल में 60 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 42 केंद्र बढ़ाए गए हैं.
सभी छह जिलों के परीक्षार्थियों और परीक्षा केंद्र का ब्योरा
- दुमका में मैट्रिक की परीक्षा में 12745 परीक्षार्थी 44 केंद्र
इंटर में 9165 परीक्षार्थी , 26 केन्द्र
- देवघर में मैट्रिक की परीक्षा में 15750 परीक्षार्थी - 63 केंद्र
इंटर में 10617 ,परीक्षार्थी - 37 केन्द्र
- साहिबगंज में मैट्रिक की परीक्षा में 10852 परीक्षार्थी - 29 केंद्र
इंटर में 6312 परीक्षार्थी - 11 केन्द्र
- पाकुड़ में मैट्रिक की परीक्षा में 6429 परीक्षार्थी - 22 केंद्र
इंटर में 3398 परीक्षार्थी - 09 केन्द्र
- गोड्डा में मैट्रिक की परीक्षा में 13814 परीक्षार्थी - 41 केंद्र
इंटर में 9025 परीक्षार्थी - 13 केन्द्र
- जामताड़ा में मैट्रिक की परीक्षा में 7540 परीक्षार्थी - 28 केंद्र
इंटर में 4576 परीक्षार्थी - 09 केन्द्र