सांसद निशिकांत दुबे ने निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण दुमका: जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के फंड से करीब 242 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क और पुलिया निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इसे देखकर सांसद निशिकांत दुबे ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा विकास कार्यों में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:देवघर पटना ईएमयू ट्रेन की शुरुआत, सांसद निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी, समारोह में बक्सर रेल हादसे के शिकार लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
निशिकांत दुबे ने गुरुवार को जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी से सरैयाहाट भाया बेलदाहा, निमानाथ, पांडेश्वरस्थान, सुमेश्वरस्थान, बेलदाहा नाग मंदिर तक करीब 50 किलोमीटर तक 242 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य के दौरान जरका गांव के निकट पुलिया निर्माण में गुणवत्ता की घोर अनदेखी देखकर नाराजगी व्यक्त की.
कार्यस्थल पर पुलिया के बेसमेंट ढलाई के दौरान मिक्सिंग प्लांट में मैटेरियल मिक्स करने के बजाय कुदाल और फावड़ा की सहायता से हाथ से ही मैटेरियल तैयार करने, वाइब्रेटर का इस्तेमाल न करने, आठ इंच के बजाय महज चार इंच ही ढलाई करते हुए देखने पर नाराजगी जताई. वहीं कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि पुलिया के ढलाई में सीमेंट- बालू-गिट्टी में एक-छह-आठ का अनुपात इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि विभागीय प्राक्कलन के अनुसार एक-डेढ़-तीन के अनुपात में कार्य कराया जाना है.
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के बेसमेंट ढलाई के पूर्व सोलिंग का भी कार्य ढंग से नहीं किया गया है. उन्होंने कई बार कार्य को लेकर मुंशी से शिकायत की लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है. सांसद ने मौके पर से ही पथ निर्माण विभाग के सचिव को फोन पर निर्देश दिए कि कार्य में विलम्ब सुधार कराएं. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यकारी एजेंसी द्वारा पूर्व में घटिया तरीके से बनाए गए पुलिया को तोड़कर पुनः प्राक्कलन के अनुसार बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया जाए.
सांसद ने कहा कि अगर कार्यकारी एजेंसी के द्वारा कार्य में सुधार नहीं किया गया तो उसकी कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. इस दौरान सांसद ने मौके पर कार्यकारी एजेंसी के किसी अभियंता को नहीं देखकर नाराजगी व्यक्त की. सांसद ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कार्य के बारे में बात की तो ग्रामीणों ने कहा कि कार्यस्थल पर कभी अभियंता या कोई पदाधिकारी नहीं आते हैं. सांसद ने कहा कि संवेदक पर उचित कार्रवाई होगी और अब तक हुए कार्य को तोड़ कर फिर से निर्माण किया जाएगा.