झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा- जीत की लगेगी हैट्रिक - झारखंड में अब तक की महिला विधायक

दुमका जिले के जामा विधानसभा सीट से लगातार दो बार से विधायक रही सीता सोरेन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान जामा विधायक ने दावा किया कि वे तीसरी बार भी जीत का परचम लहराएंगी.

सीता सोरेन

By

Published : Oct 3, 2019, 7:46 PM IST

दुमका:जिले के जामा विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक बनी शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन और जामा के पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की पत्नी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे चुनाव को लेकर उनकी रणनीतियां, अब तक किए गए उनके कार्यों और जीत की संभावना जैसे विभिन्न मुद्दों पर खास चर्चा की.

देखें जामा विधायक से ईटीवी भारत की खास बातचीत


जीत की हैट्रिक लगाने का दावा
सीता सोरेन ने सबसे पहले 2009 में और उसके बाद 2014 के विधानसभा चुनाव में विजय हासिल की है. ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत में यह दावा किया कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भी वह जीत कर लौटेंगी और अपनी जीत की हैट्रिक का जश्न मनाएंगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: सारठ सीट से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का रिपोर्ट कार्ड


सीता सोरेन ने गिनाई अपनी उपलब्धि
जामा विधायक सीता सोरेन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मयूराक्षी नदी के ऊपर पुल की मांग को लेकर लोग कई चुनावों में वोट का बहिष्कार कर चुके थे. यह यहां के लोगों की विशेष मांग थी, जिसे देखते हुए उन्होंने मयूराक्षी नदी पर पुल बनाने का काम किया. यह पुल दुमका जिला मुख्यालय को जामा और मसलिया प्रखंड से जोड़ता है. इसके साथ ही विकास के कई और काम किये. कई छोटे-मोटे पुल, पुलिया, सड़क बनवाए, पानी की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नलिन सोरेन का रिपोर्ट कार्ड


अगले टर्म में करने हैं कई काम
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि जनता उन्हें फिर से जीताएगी इसका पूरा भरोसा है. वह कहती हैं कि जब वह एक बार फिर से जीत कर आएंगी तो इस क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम करेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर झामुमो की सरकार बन जाती है तो उनके काम की रफ्तार और तेज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details