दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संथालपरगना के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी और एसडीएम राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
दुमका: अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, विदेशी खिलाड़ी भी ले रहे हैं हिस्सा - Football Competition Organized in Dumka
उपराजधानी दुमका में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई राज्यों की टीम भाग ले रही है. इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो विदेशी हैं.
Interstate football competition organized in Dumka
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध माइका खनन के दौरान गिरा चट्टान, एक की मौत, दो घायल
कई राज्यों की टीम ले रही है हिस्सा
इस खेल प्रतियोगिता में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, साथ ही इन राज्यों की टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विदेशी है. ऐसे में संथाल परगनावासियों को विदेशी खिलाड़ियों का भी जोहर देखने को मिलेगा.