दुमका: जरमुंडी विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम पाठक ने बासुकीनाथ में फीता काट कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं और वे चुनाव जीतने के बाद उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या
जरमुंडी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सीताराम पाठक ने रविवार को बासुकीनाथ बस स्टैंड के बगल में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में समस्या तो अनेक हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. यहां न कोई कल कारखाना है और न ही कोई फैक्ट्री, युवा करे तो करे.