झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: दुमका में शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के ठिकाने पर आयकर का सर्वे, दूसरे दिन भी खंगाले जा रहे कागजात - Dumka News

दुमका में शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर आईटी सर्वे चल रहा है. आयकर टीम धनबाद और देवघर से आई हुई है.

Income tax survey at place of liquor businessman Yogendra Tiwari in Dumka
Income tax survey at place of liquor businessman Yogendra Tiwari in Dumka

By

Published : Mar 22, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 12:01 PM IST

दुमकाः संथाल परगना के शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के दुमका स्थित ठिकाने पर आईटी की टीम सर्वे कर रही है. व्यवसायी के दुमका स्थित मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में मंगलवार रात से ही आयकर टीम का सर्वे चल रहा है. हालांकि सर्वे में क्या कुछ निकल कर अब तक सामने आया है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है.

15 सदस्यीय टीम कर रही है जांचः मिली जानकारी के अनुसार दुमका में 15 सदस्यीय टीम के द्वारा योगेंद्र तिवारी के मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में जांच की जा रही है. आयकर विभाग की टीम मंगलवार शाम को दुमका पहुंची थी. इस 15 सदस्यीय टीम में अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. आयकर की यह टीम देवघर और धनबाद से आई हुई है. टीम मंगलवार रात से ही कागजातों को खंगाल रही है. टीम को सर्वे के दौरान अब तक क्या कुछ हासिल हुआ है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसमें यह बात सामने आ रही है कि आयकर विभाग की टीम व्यवसायी के प्रॉपर्टी और बुकिंग से संबंधित दस्तवेजों को खंगाल रही है. इसके साथ ही बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की भी जांच चल रही है. टीम जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई अनियमितता तो नहीं की गई है.

बता दे कि तिवारी बंधुओं से इससे पहले ईडी भी एकबार पूछताछ कर चुकी है. उनसे सिंडिकेट के साथ मिलकर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने के मामले में पूछताछ की गई थी. इस मामले में उनकी भूमिका की जांच अभी भी चल रही है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details