झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में हाइकोर्ट के वर्चुअल बेंच का उद्घाटन आज, उच्च न्यायालय के वादों की सुनवाई अब दुमका से संभव - उपराजधानी में हाइकोर्ट के सर्किट बेंच की स्थापना

Virtual bench of High Court in Dumka. दुमका के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब दुमका के लोगों को हाइकोर्ट से जुड़े मामले में रांची जाने की जरूरत नहीं होगी. दुमका में ही हाइकोर्ट से जुड़े मामले की सुनवाई हो सकेगी. वर्षों से लोग दुमका में हाइकोर्ट के सर्किट बेंच की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-November-2023/jh-dum-01-court-10033_29112023100525_2911f_1701232525_775.jpg
Virtual Bench Of High Court In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 1:25 PM IST

दुमकाःउच्च न्यायालय के सभी मामले जो दुमका के हैं, अब उसकी सुनवाई दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर में बने ई सेवा केंद्र वर्चुअल बेंच से होगी. इसका उद्घाटन बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ऑनलाइन करेंगे. इस अवसर पर दुमका कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ दुमका के डीसी आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार भी मौजूद होंगे.

हाइकोर्ट के ई-सेवा केंद्र से होगी वर्चुअल सुनवाई: हम आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से दुमका के लोग उपराजधानी में हाइकोर्ट के सर्किट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे थे. इस दिशा में सार्थक पहल की गई है. व्यवहार न्यायालय दुमका परिसर में ई-सेवा केंद्र हाइकोर्ट का वर्चुअल बेंच बनाया गया है. जहां दुमका के अधिवक्ता पहले जमानत याचिका और अन्य केस को ऑनलाइन फाइल करेंगे. उसके बाद उसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सर्वेर रूम में जमा करनी होगी और हार्ड कॉपी को दुमका से स्पेशल मैसेंजर द्वारा उच्च न्यायालय को भेजा जाएगा. जिसके बाद केस की लिस्टिंग होगी.

दुमका के लोगों को होगी सुविधा: इस मामले में दुमका जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि अब दुमका से वर्चुअल मोड पर हाइकोर्ट से जुड़े मामले की सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोगों के हाइकोर्ट के मामलों का निपटारा दुमका से ही होगा. इससे समय और और पैसे दोनों की बचत होगी. उन्होंने कहा कि हमलोग काफी दिनों से दुमका में हाइकोर्ट के सर्किट बेंच की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरा हो गया है. इसके लिए उन्होंने हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट के भी चीफ जस्टिस को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details