झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका को 166 करोड़ की योजनाओं की सौगात, मंत्री चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास-उद्घाटन - दुमका को योजनाओं की सौगात

हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर दुमका के आउटडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने 166 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्ति का वितरण किया.

inauguration and foundation stone of schemes worth 166 crore in dumka
166 करोड़ की योजनाओं की सौगात

By

Published : Dec 30, 2020, 3:21 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:58 AM IST

दुमकाः हेमंत सरकार की पहली वर्षगाठ पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. उपराजधानी दुमका के आउटडोर स्टेडियम में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने किया. इस मौके पर दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर
166 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्धघाटनइस कार्यक्रम में 188 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही 30 हजार लाभुकों के बीच अलग-अलग योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया. कुल मिलाकर 166 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस मौके पर दुमका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए जा रहे घरेलू उत्पादों के एक ब्रांड की भी शुरुआत हुई जिसका नाम पलाश दिया गया है.
परिसंपत्ति का वितरण
मंत्री चंपई सोरेन का संबोधनआउटडोर स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमारा राज्य खनिज संपदा के मामले में काफी धनी है. इसका सही उपयोग करना है, अगर हमें झारखंड को आगे बढ़ाना है तो इसके लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता को भी आगे आना होगा. आम जनता के सहयोग से ही हम झारखंड को आगे ले जा सकते हैं और अलग झारखंड राज्य का जो निर्माण हुआ उसके उद्देश्यों की पूर्ति कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के दुमका से अगवा युवक कटिहार में बरामद, 3 दिन से था लापता


क्या कहा दुमका विधायक बसंत सोरेन ने
अपने संबोधन में बसंत सोरेन ने कहा हेमंत सरकार सभी क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. खास तौर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में कोई भी महिला सड़क किनारे हड़िया दारू बेचती नजर नहीं आएंगी. उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि विकास योजनाओं को प्राप्त करने में अगर कहीं आपको कोई परेशानी होती है तो आप सीधे हमसे आकर मिले आपकी परेशानी मैं दूर करूंगा.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details