दुमकाः जिले के हवाईअड्डे पर लैंडिंग के वक्त एक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एयरपोर्ट पर कार्यरत अभियंता धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई. मृतक उत्तरप्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे. साथ ही पायलट जे.पी सिंह गंभीर रूप से घायल हुए. सीएम हेमंत सोरेन रांची लौट रहे थे उस वक्त वे एयरपोर्ट पर खड़े एक अन्य ग्लाइडर का निरीक्षण किया था.
ग्लाइडर क्रैश मामलाः रांची लौटने के क्रम में सीएम ने एयरपोर्ट पर ग्लाइडर का किया था निरीक्षण - रांची लौटने के क्रम में सीएम ने एयरपोर्ट पर ग्लाइडर का किया था निरीक्षण
रांची लौटने के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने एक अन्य ग्लाइडर का निरीक्षण किया था. बता दें कि आज ही एक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई, वहीं पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है.
![ग्लाइडर क्रैश मामलाः रांची लौटने के क्रम में सीएम ने एयरपोर्ट पर ग्लाइडर का किया था निरीक्षण ग्लाइडर क्रैश मामलाः रांची लौटने के क्रम में सीएम ने एयरपोर्ट पर ग्लाइडर का किया था निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5945787-thumbnail-3x2-cm.jpg)
निरीक्षण करते सीएम
देखें पूरी खबर
अब इसे इत्तेफाक ही कहा जा सकता है कि सोमवार शाम जब सीएम हेमंत सोरेन रांची लौट रहे थे उस वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर खड़े एक अन्य ग्लाइडर का निरीक्षण किया था. वैसे जो क्रेश हुआ वह दूसरा ग्लाइडर था. घायल को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्लाइडर लेंडिंग के दौरान संतुलन खो देने की वजह से यह हादसा हुआ, यह ग्लाइडर इंजन रहित था.