झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः श्रावणी मेला में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान, एसपी ने किया सम्मानित - पुलिस कर्मियों

श्रावणी मेला में जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान बेहतर कार्य किया, उन्हें मेला सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिला एसपी ने सम्मानित किया.

पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

By

Published : Aug 21, 2019, 10:08 AM IST

देवघरः बासुकीनाथ में श्रावणी मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. एक महीना तक चले इस मेला में प्रशासनिक व्यवस्था काफी अच्छी रही. मेला में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी इमानदारी से निभाई. जिससे कि मेला में आने वाले भक्तों ने शांतिपूर्वक भगवान भोले की पूजा की. मेला में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. इन पुलिसकर्मियों को जिला एसपी वाईएस रमेश ने प्रसस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया.

देखें पूरी खबर


एसपी वाईएस रमेश ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि काफी मेहनत के बाद श्रावणी मेला सफलतापुर्वक संपन्न हो गया है. जो कमी इस साल रह गई उसे आने वाले सालों में दूर कर लिया जायेगा. साथ ही पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए कार्य को लेकर धन्यवाद भी दिया. उनसे कहा कि आशा है कि आने वाले समय में भी पुलिसकर्मी इस तरह के कार्य का प्रदर्शन करेंगे और लोगों को जरूरत के वक्त मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- दुमकाः श्रावणी मेला में नहीं हुई एक दिन भी सफाई, लोगों को महामारी का डर

बता दें कि 17 जुलाई से शुरु हुआ यह श्रावणी मेला पूरे एक माह तक चला. इस मेले में भक्त कावरियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से ख्याल रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details